संदेश

माफियाओं के सफाए की पूरी योजना

माफियाओं की बन गई है लिस्ट, 61 पोस्टर पर, जानेंमे सफाए का पूरा प्लान उत्तर प्रदेश का योगी आदित्यनाथ सरकार माफिया अतीक अहमद के बाद अब माफिया सफाई अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इसके लिए 61 माफियाओं की सूची बन गई है। सूची पर मुहर की लगनी बाकी है। विशेष डीजी ला एंड ऑर्डर पैसिफिक कुमार यूपी पुलिस के अनुसार शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया आदि को मार्क कर इस बार 50 शासन द्वारा और 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर माफिया की लिस्ट बनाई गई है। इनमें से गैंग को खत्म करने से लेकर उनके 500 करोड़ तक की संपत्ति ज़ब्त करने का लक्ष्य भी रखा गया है।प्रशांत कुमार के भविष्य के अनुसार इस सूची में नाम और वृद्धि हो सकती है। प्रतापगढ़।शीर्ष 61 माफियाओं की सूची में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरमई सुल्तानपुर के सुधाकर सिंह का भी नाम है। सुधाकर शराब माफिया है। सुधाकर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और आस-पास के कब्जे में अवैध शराब का सबसे बड़ा तस्कर है। सुधाकर के ठिकानों से करोड़ों की अवैध शराब बरामद की गई थी। पुलिस ने सुधाकर पर एक लाख का इनाम रखा था। बरहाल सुधाकर जेल से बाहर है। प्रतापगढ़ कुंडा स

दवा व्यवसाई की सूझबूझ से लुटेरे नहीं दे सके लूट का अंजाम

लुटेरों ने की सरेराह दवा व्यवसाई से लूट की कोशिश  संजय सिंह अयोध्या। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली हाईवे रेलवे क्रॉसिंग पर दो पहिया वाहन से पीछा करते हुए रिकाबगंज क्षेत्र के दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य की कार को अपना निशाना बनाते हुए रोककर मारपीट करते हुए लूटने का असफल प्रयास 25 फरवरी की देर रात 10:30 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने किया।  दवा व्यवसाई मनीष कुमार मौर्य अपनी कार से देर रात अपने भाई के साथ रायबरेली रोड से निमंत्रण में जा रहे थे की मोटरसाइकिल सवार दो युवक बाईपास चौराहे से ही उनकी कार का पीछा करते हुए कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग रायबरेली रोड पर जैसे पहुंचे मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मोटरसाइकिल कार के आगे खड़ी कर लोहे की रॉड लेकर कार से बाहर निकलने के लिए कहा कार का गेट खोलते ही दवा व्यवसाई के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार कर घायल करना शुरू कर दिया ।  शोर-शराबा सुरा स्थानीय लोग एवं राहगीरों के धीरे-धीरे इकट्ठा होने एवं भयभीत दवा व्यवसाई के भाई ने डायल 112 को फोन पर पुलिस के पहुंचने से दोनों युवक गाली देते हुए जान से मार देने की धमकी देते हुए दो पहिया वाहन य

पत्रकारों को राइफल निकालकर के खुलेआम गोली मारने की दी धमकी

लखनऊ. पारा डॉक्टर खेड़ा चौकी इंचार्ज के सामने कवरेज के उपरांत पत्रकारों को राइफल निकालकर के खुलेआम गोली मारने की दी धमकी.  संजय सिंह नाम के व्यक्ति  ने कुमारपुरम पारा कॉलोनी मुरारी नामक व्यक्ति सरकारी नजूल की भूमि पर बिना मानचित्र अवैध रूप से रोड की भूमि पर  निर्माण कर रहा था जो मोहल्ले वासियों का रोड पर ज्यादातर आवक जावक रहता है.  रोड का निकास था उस पर भी कब्जा कर रहा था जिसको लेकर सैकड़ों मोहल्ले निवासी विरोध करने लगे उसी वक्त पत्रकार गण वहां पहुंचे कवरेज के उपरांत पत्रकारों को जान से मारने की दी गई. धमकी एसआई परविंदर सिंह पुलिस के सामने पुलिस देखती रही तमाशा रोड की भूमि पर किया जा रहा था निर्माण जिसका विरोध मोहल्ले वासी कर रहे थे.  इसी को लेकर पत्रकारों ने कवरेज किया मगर पुलिस तमाशा देखती रही दबंग बाहुबली भूमाफिया संजय सिंह ने राइफल निकालकर गोली मारने की पत्रकारों को  धमकी देते हुए निर्माण कार्यों को पुलिस एसआई परमिंदर सिंह के सामने नहीं रोका. एक बड़ी घटना होते होते बची फिर भी इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की है पत्रकारों ने थाना पारा प्रभारी को संगठन के माध्य

जिला अस्पताल के शौचालय में शौचालय में काम करने वाले हाथापाई

मोहित द्विवेदी उन्नाव।  जिला अस्पताल के शौचालय के शौचालय में शौचालय में काम करने वाले है अंजलि गुप्ता की पत्नी पिंटू लव मैरिज शादी की थी उनकी शादी 4 महीने पहले ही हुई थी उनकी जेठानी कुछ कार के रुपए को लेकर कहा कि सुनवाई हुई जिससे मामला हाथापाई पर पहुंच गए लोग उन लोगों को अलग किया गया अंजनी गुप्ता ने हॉस्पिटल चौकी के दृश्यों में प्रक्रिया करने की मांग की है।

आज के स्वास्थ्य

टिप्स "मुनक्का" कब्ज, कमर दर्द, दुबलापन, गैस, बुखार के लिये...  कब्ज के रोगियों को रात्रि में मुनक्का और सौंफ खाकर सोना चाहिए। कब्ज दूर करने की यह रामबाण औषधि है। भूने हुए मुनक्के में लहसुन मिलाकर सेवन करने से पेट में रुकी हुई वायु (गैस) बाहर निकल जाती है और कमर के दर्द में लाभ होता है।  यदि किसी को कब्ज़ की समस्या है तो उसके लिए शाम के समय 10 मुनक्कों को साफ़ धोकर एक गिलास दूध में उबाल लें फिर रात को सोते समय इसके बीज निकाल दें और मुनक्के खा लें तथा ऊपर से गर्म दूध पी लें, इस प्रयोग को नियमित करने से लाभ स्वयं महसूस करें। इस प्रयोग से यदि किसी को दस्त होने लगें तो मुनक्के लेना बंद कर दें। पुराने बुखार के बाद जब भूख लगनी बंद हो जाए तब 10 -12 मुनक्के भून कर सेंधा नमक व कालीमिर्च मिलाकर खाने से भूख बढ़ती है।  बच्चे यदि बिस्तर में पेशाब करते हों तो उन्हें 2 मुनक्के बीज निकालकर व उसमें एक एक काली मिर्च डालकर रात को सोने से पहले खिला दें, यह प्रयोग लगातार दो हफ़्तों तक करें, लाभ होगा! मुनक्के के सेवन से कमजोरी मिट जाती है और शरीर पुष्ट हो जाता है।  मुनक्के में लौह तत्व की मात्रा अधिक

यूपी पुलिस आपकी सेवा में हाजिर है.?

  लखीमपुर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक या घटना सब्जी मंडी की है. राकेश चाय वाले के पास की है.  अब आम जनता क्या करे. जब हमारी पुलिस इस तरीके से बोतल में नशा दिखा रही है. खाकी तो सिर्फ बोतल में बदनाम होती है. नशा शराब में है नहीं खाकी में तो नशा नहीं होता है. अब देख लीजिएगा इनको भाई साहब को कैसे मूली की गड्डी पर आराम कर रहे हैं अपनी पूरी ड्यूटी निभा रहे हैं अपनी सुरक्षा अपने हाथ करें पुलिस की भरोसे ना रहें..

संदिग्ध परिस्थितियों में डीजी होमगार्ड के फार्म प्रबंधक की मौत

चित्र
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका .. संवाददाता लखनऊ। डीजी होमगार्ड के नौकर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि फार्म अटारी के बाग में पेंड़ से लटकता मिला। बता दें कि माल थाना क्षेत्र के अटारी गांव में आईपीएस अधिकारी वी के मौर्य का फार्म है जहां अटारी का एक 28 वर्षीय  युवक विजय मौर्य पुत्र स्व.रामनरायन का शव मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालत में पड़ोस के ही सैनिक पुनर्वास निधि फार्म के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।   देखते ही देखते सैकड़ो ग्रामीण मौके पर उपस्थित हो गए। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा एसीपी अनिंद्य विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए।  फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाया। मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की।  पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  घटनास्थल पर पहुंचे डीजी होमगार्ड ने कहा की फॉरेंसिक टीम आने के बाद ही शव को नीचे उतारा जाएगा क्योंकि इससे पूर्व में एक नौकर की हत्या हो गई थी जिसमें पुलिस ने आज तक खुलासा नहीं किया।  मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम को मृतक के