संदेश

ब्यूरो कार्यालय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माफियाओं के सफाए की पूरी योजना

माफियाओं की बन गई है लिस्ट, 61 पोस्टर पर, जानेंमे सफाए का पूरा प्लान उत्तर प्रदेश का योगी आदित्यनाथ सरकार माफिया अतीक अहमद के बाद अब माफिया सफाई अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इसके लिए 61 माफियाओं की सूची बन गई है। सूची पर मुहर की लगनी बाकी है। विशेष डीजी ला एंड ऑर्डर पैसिफिक कुमार यूपी पुलिस के अनुसार शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया आदि को मार्क कर इस बार 50 शासन द्वारा और 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर माफिया की लिस्ट बनाई गई है। इनमें से गैंग को खत्म करने से लेकर उनके 500 करोड़ तक की संपत्ति ज़ब्त करने का लक्ष्य भी रखा गया है।प्रशांत कुमार के भविष्य के अनुसार इस सूची में नाम और वृद्धि हो सकती है। प्रतापगढ़।शीर्ष 61 माफियाओं की सूची में संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरमई सुल्तानपुर के सुधाकर सिंह का भी नाम है। सुधाकर शराब माफिया है। सुधाकर प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और आस-पास के कब्जे में अवैध शराब का सबसे बड़ा तस्कर है। सुधाकर के ठिकानों से करोड़ों की अवैध शराब बरामद की गई थी। पुलिस ने सुधाकर पर एक लाख का इनाम रखा था। बरहाल सुधाकर जेल से बाहर है। प्रतापगढ़ कुंडा स

पत्रकारों को राइफल निकालकर के खुलेआम गोली मारने की दी धमकी

लखनऊ. पारा डॉक्टर खेड़ा चौकी इंचार्ज के सामने कवरेज के उपरांत पत्रकारों को राइफल निकालकर के खुलेआम गोली मारने की दी धमकी.  संजय सिंह नाम के व्यक्ति  ने कुमारपुरम पारा कॉलोनी मुरारी नामक व्यक्ति सरकारी नजूल की भूमि पर बिना मानचित्र अवैध रूप से रोड की भूमि पर  निर्माण कर रहा था जो मोहल्ले वासियों का रोड पर ज्यादातर आवक जावक रहता है.  रोड का निकास था उस पर भी कब्जा कर रहा था जिसको लेकर सैकड़ों मोहल्ले निवासी विरोध करने लगे उसी वक्त पत्रकार गण वहां पहुंचे कवरेज के उपरांत पत्रकारों को जान से मारने की दी गई. धमकी एसआई परविंदर सिंह पुलिस के सामने पुलिस देखती रही तमाशा रोड की भूमि पर किया जा रहा था निर्माण जिसका विरोध मोहल्ले वासी कर रहे थे.  इसी को लेकर पत्रकारों ने कवरेज किया मगर पुलिस तमाशा देखती रही दबंग बाहुबली भूमाफिया संजय सिंह ने राइफल निकालकर गोली मारने की पत्रकारों को  धमकी देते हुए निर्माण कार्यों को पुलिस एसआई परमिंदर सिंह के सामने नहीं रोका. एक बड़ी घटना होते होते बची फिर भी इस प्रकरण को लेकर पुलिस ने मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की है पत्रकारों ने थाना पारा प्रभारी को संगठन के माध्य

जिला अस्पताल के शौचालय में शौचालय में काम करने वाले हाथापाई

मोहित द्विवेदी उन्नाव।  जिला अस्पताल के शौचालय के शौचालय में शौचालय में काम करने वाले है अंजलि गुप्ता की पत्नी पिंटू लव मैरिज शादी की थी उनकी शादी 4 महीने पहले ही हुई थी उनकी जेठानी कुछ कार के रुपए को लेकर कहा कि सुनवाई हुई जिससे मामला हाथापाई पर पहुंच गए लोग उन लोगों को अलग किया गया अंजनी गुप्ता ने हॉस्पिटल चौकी के दृश्यों में प्रक्रिया करने की मांग की है।

यूपी पुलिस आपकी सेवा में हाजिर है.?

  लखीमपुर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक या घटना सब्जी मंडी की है. राकेश चाय वाले के पास की है.  अब आम जनता क्या करे. जब हमारी पुलिस इस तरीके से बोतल में नशा दिखा रही है. खाकी तो सिर्फ बोतल में बदनाम होती है. नशा शराब में है नहीं खाकी में तो नशा नहीं होता है. अब देख लीजिएगा इनको भाई साहब को कैसे मूली की गड्डी पर आराम कर रहे हैं अपनी पूरी ड्यूटी निभा रहे हैं अपनी सुरक्षा अपने हाथ करें पुलिस की भरोसे ना रहें..

योगीजी के आदेशों का उड़ाई जा रही है धज्जियां...

उन्नाव.. जैसे कि कुछ दिन पहले जारी हुआ था स्वच्छ भारत अभियान मगर वीडियो में तो इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा....उन्नाव काशीराम कॉलोनी से देखने को मिली विधायक जी की लापरवाही.. उत्तर प्रदेश में डेंगू और मलेरिया के बढ़ रहे हैं आए दिन केस फिर भी विधायक जी अपनी एरिया की नहीं करवा पा रहे हैं साफ सफाई..लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई है फिर भी नहीं करते कोई कार्यवाही... विधायकजी का नाम पंकज गुप्ता बताया जा रहा है इनसे भी कई बार अगन बदन के पड़ोसियों शिकायत की है फिर भी नहीं करते हैं कोई कारवाई...

अपनी ही गाड़ी चोरी करने वाले युवक व उसके साथियों को पिता ने भिजवाया जेल

चित्र
संजय सिंह गोरखपुर। बेटे के चोरी की आदतों से परेशान एक पिता ने उसे गिरफ्तार कराकर जेल भिजवा दिया दरअसल बेटे ने अपनी ही चार पहिया वाहन चोरी कर लिया था। जानकारी के अनुसार रानीडीहा निवासी मोहम्मद खालिद रानीडीहा चौराहे पर किराना की दुकान चलाते हैं. उनके पास समान लादने वाला एक टाटा मैजिक गाड़ी है बीते 12 नवम्बर 2022 की रात वह गाड़ी लेकर खोरबार पोखरे पर गए थे गाड़ी खड़ी कर वह किसी मित्र से मिलने चले गए इतने में उनकी गाड़ी को उनके बेटे एजाज ने चोरी कर ली बेटे के चोरी की आदत से परेशान मोहम्मद खालिद ने खोराबार पुलिस को चोरी की तहरीर दी. अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कर हल्का दरोगा रिजवान ने चोरी हुई गाड़ी बरामद कर लिया साथ ही उन्होंने चोरी के आरोपी एजाज अहमद, उसके साथी पप्पू भारती निवासी जंगल गौरी लुठईया थाना झंगहा और सूरज राजभर निवासी जमुना सिंह का मठिया थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया.  पुलिस ने चोरी की गाड़ी पर लदा 2 लोहे का गेट भी बरामद किया है यह गेट इन लोगो ने रानीडीहा स्थित वर्मा ज्वेलर्स वाली गली से चुराया था तीनो चोरी की गाड़ी और लोहे का गेट बेचने जा रहे थे की इसी दौरान पकड़े गए पुलिस ने तीनों को

प्रधान पति व एपीओ के बीच हुई मारपीट

शर्मनाक -प्रधान पति व एपीओ के बीच हुई मारपीट.. पुलिस ने दोंनो पच्छों को कोतवाली लाकर कराया समझौता.. मुरारी श्रीवास्तव पीलीभीत के ब्लॉक पूरनपुर  में  प्रधान पति और एपीओ के बीच जमकर मारपीट हुई।  मौके पर मौजूद  लोगों द्वारा बामुश्किल से  दोनों पक्षों को शांत कराया गया है। मामले  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे छेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। विकास खण्ड के ग्राम पुन्नापुर टांडा के प्रधान पति धर्मपाल वर्मा किसी काम से ब्लॉक कार्यालय में आये थे। उनके  ब्लाक परिसर में पहुंचते ही  वहां मौजूद एपीओ आदर्श वर्मा से उनकी कहासुनी होने लगी और मामला मारपीट में बदल गया। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणांचलों से आये लोग दोनों पच्छों में बीच बचाव का भरसक प्रयास किया परंतु फिर भी मामला शांत नही हुआ।  ब्लाक परिसर में मारपीट की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पच्छों को थाने ले आयी।  प्रधान पति धर्मपाल वर्मा ने उक्त एपीओ पर भृष्टाचार से जुड़े तमाम आरोप लगाते हुए कहा  कि वह गोमती नदी पर हुए काम का पेमेंट रिलीज कराने की समस्या को लेकर ब्लाक परिसर में

29 लाख सामाजिक संगठन ओ बिदी के फिर भी अधिकार

श्रवण कुमार मौर्य हाल में जो घटना घटी है वह ठीक है, यह ठीक है जैसा कि एक दूसरे के साथ बेहतर है। यह खतरनाक होगा। आत्महत्या करने के लिए जिन लोगों ने खुद को आत्मसात किया उनके लिए जिम्मेदार होने के लिए जिम्मेदार, इनरिएन्टर्स के लिए प्रताड़ना के लिए ये जमीन में रहने वाले व्यक्ति हैं 29 लाख संस्था की जिम्मेदारी है और कोई भी समाज जो समाज की जिम्मेदारी नहीं है।  इकट्ठा नहीं होता है एक साथ नहीं रहता है उसका शोषण होना लाजमी है यह प्राकृतिक नियम है जो लोग इकट्ठे रहते हैं वो शोषण करते हैं और जो लोग बिखरे हुए रहते हैं उनका शोषण होता है यह प्राकृतिक नियम है इसको कोई रोक नहीं सकता यह अटल है. नती अय्याहस वामन ओडेलस ओथलस पंक्ति पंक्ति पंक्ति क्योहरी ग़री अय्यानाय नतीबदहर कव कयोहदु क्योर्यदु नतीबयार अय्यर अय्यरी नई निनी नई में।  झुंड के झुंड के झुंड के झुंड के झुंड ये जंगल के सिद्धांत हैं जो जीवन के लिए सिद्धांत हैं। खराब होने पर या खराब होने पर भी खराब हो जाएगा। सम्‍मिलित करने के लिए जो भी हो, ️ यह गलत है। अलग-अलग-अलग-अलग वातावरण-अलग-अलग टाइप करने के बाद टाइप करें और ना के साथ खाने वाले हैं। यह वातावरण

"वोकल फाॅर लोकल" के सिद्धांत पर हो रहा हस्तनिर्मित दियों का निर्माण

चित्र
Lekhram Maurya लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सामाजिक संस्था मुक्ति फाउंडेशन द्वारा इस दिवाली "वोकल फॉर लोकल" के सिद्धांत पर हस्तनिर्मित दियों का निर्माण मिशन शक्ति की वंचित वर्ग की महिलाओं तथा मिशन ध्रुव के वंचित वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा है।  संस्था के अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा स्वरोजगार के विभिन्न माध्यमों से संस्था के सदस्यों और क्षेत्रीय लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से मेक इन इंडिया की भावना को प्रोत्साहित कर रहे हैं तथा क्षेत्रीय रोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं।  संस्था की सचिव रीता सिंह महिलाओं की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए सदैव तत्पर रहती हैं तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों में उनकी प्रशंसा भी की जाती है। संस्था की पूरी टीम अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए सदैव तैयार रहती है। आपका सबका सहयोग इस वंचित वर्ग को अपार खुशियों से परिपूर्ण कर देगा। आपके सहयोग से समाज के वंचित वर्ग के घरों में भी दीपावली मनाई जा सकेगी।  क्षेत्रीय कुम्हारों के लिए रोजगार सृजन होगा तथा भारतीय परंपराओं एवं मूल्यों की रक्षा होगी। आप सब अपने घर की सजावट के लिए इन दियो

व्यापारियों का सम्मान भाजपा में सुरक्षित -डॉ प्रियंका मौर्या

चित्र
राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का राज स्टेट लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत.. लखनऊ अगस्त राष्ट्रीय व्यापार मंडल के स्थापना दिवस पर राज्यों एवं देश के कोने कोने से जुड़े  व्यापारियों को राज स्टेट गेस्ट हाउस लखनऊ में आयोजन की मुख्य वक्ता ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने व्यापारियों का मान सम्मान सुरक्षित है. भारतीय जनता पार्टी ने व्यापारियों के उत्थान एवं विकास हेतु उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के आला अफसरों को निर्देश दे रखे हैं कि व्यापारियों का उत्पीड़न एवं शोषण करने वाले व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर दंडित किया जाए जिससे व्यापारी अमन चैन से अपना कारोबार कर सके और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद किया जाए.   डॉ प्रियंका मौर्या भाजपा नेत्री ने कहा की राष्ट्रीय व्यापार मंडल को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों में राज बाबू रस्तोगी ने संगठन को खड़ा करने में मेहनत की है वह वास्तव में बधाई के पात्र हैं और उन्होंने स्थापना दिवस में जो व्यापारियों का सम्मान किया व्यापारियों के हौसले  बढ़ेंगे.  व्यापार मंडल को राजबाबू रस्तोगी राष्ट्रीय अ

आवास विकास कॉलोनी में पत्रकार एकता संघ के द्वारा हुआ वृक्षारोपण

चित्र
धीरज तिवारी उन्नाव ।  आवास विकास कॉलोनी में पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया और सभी ने अपने अपने विचार रखें जिसमें सभी पदाधिकारियों ने आपस में सहमति जताई और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए । सभी पदाधिकारियों ने मीटिंग में अपनी उपस्थित दर्ज कराई पत्रकार एकता संघ जिला अध्यक्ष सचिन पांडे, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेनू सिंह, धीरज तिवारी जिला मंत्री, शिव ओम शर्मा संगठन मंत्री, श्याम बहादुर संगठन मंत्री, कोमल गौतम मीडिया प्रभारी, अमन, सैफ निषेस,और दही थाने से एस. आई.पद पर तैनात भीम शंकर मिश्रा, दीवान रामदेव प्रजापति आदि लोगों की उपस्थिति में मीटिंग का समापन किया गया।

नवनियुक्त मुख्य अभियंता (वि0यां0)को स्मृति चिन्ह स सम्मानित

चित्र
कार्यालय संवाददाता लखनऊ. नगर निगम के केंद्रीय कार्यशाला आर-आर विभाग के नवनियुक्त मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक संजय कटियार को संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.  मुखिया द्वारा संगठन कार्यालयों का निरीक्षण भी किया गया साथ ही कर्मचारी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया. संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी महामंत्री राकेश तिवारी उपाध्यक्ष ताजुद्दीन शिव मोहन कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्रा मोहम्मद जावेद आदि पदाधिकारियों एवं कर्मचारीकी उपस्थिति रहे. नवनियुक्त मुख्य अभियंता विद्युत यांत्रिक संजय कटियार ने संगठन कार्यालयों का निरीक्षण किया..

गरीब को और गरीब एवं रोजगार छीनने वाला बजट

चित्र
  उम्मीदों को चकनाचूर करने वाला बजट -मोहम्मद शरीफ रवि मौर्य अयोध्या। केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट 2022-23 पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पीसीसी सदस्य/जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ ने इसे आम आदमी, किसानों व युवाओं की उम्मीदों को चकनाचूर करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा गरीब को और गरीब एवं रोजगार छीनने वाला बजट है इसमें आम जनता, मध्यम वर्गीय, किसानों व गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं यह अत्यंत दुख की बात है खाने, पीने की वस्तुओं और दालों के रेट बढ़ाए जाने से गरीबों की थाली महंगी होगी। सरकारी कर्मी एवं मध्यम वर्गीय परिवारों की भी मुश्किलें और बढ़ेंगी।बजट में किसानों व आम लोगों का ख्याल नहीं रखा गया।  यह बजट किसानों को और कर्जदार बनाने वाला तथा चंद बड़े पूंजीपतियों को बढ़ावा देने वाला है.. आज जो देश का प्राइवेटाइजेशन कर देश की संपत्तियों को प्राइवेट हाथों (देश के चंद उद्योगपतियों) में सौंपा जा रहा, यह निंदनीय है। यह बजट किसान, नौजवान एवं देश विरोधी है। इससे आम जनता की कमर टूट जाएगी एवं सिर्फ पूंजीपतियों को ही फायदा पहुंचेगा।  मोहम्मद शरीफ

सुधीर सिन्हा बने वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव

चित्र
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा.. वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार शुक्ला को उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष..  वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन का राजधानी दिल्ली से शुभारंभ विशेष संवाददाता  नई दिल्ली ।  वेब पोर्टल चैनल वेलफेयर एसोसिएशन का शुभारंभ भारत की राजधानी दिल्ली से किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि बतौर वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक शिव विनायक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरभजन जांगड़े ने प्रस्तावना रखते हुए बताया कि देश में लाखों की तादाद में यूट्यूब चैनल एवं  पोर्टल संचालित है, जिनके लिए भारत सरकार के आर एन आई विभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सहित किसी भी विभाग से कोई अधिकृत मान्यता नहीं है ।  जिस कारण यूट्यूब चैनल पर खबरें प्रकाशन करने वाले पत्रकारों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।  सरकार से गाइडलाइन बनवाते हुए इन्हें मान्यता दिलाने का संकल्प लेकर इस संगठन का गठन किया गया है तथा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यूट्यूब चैनल के नाम से अनैतिक गतिविधियां भी प्रकाशित कर मीडिया की छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है जिन पर अंकुश लगाना भी अति आवश्यक है।  एस

आत्मा का विकास करना जीवन का परम उद्देश्य!

चित्र
  डॉ. जगदीश गाँधी एक झोली में फूल भरे हैं एक झोली में कॉटे! कोई कारण होगा?:-  विश्व में वही परिवार, समाज तथा राष्ट्र उन्नति करता है, जिनके नागरिक कड़ी मेहनत तथा ईमानदारी से निरन्तर अपनी नौकरी या व्यवसाय करते हुए अपनी आत्मा का विकास करते हैं। इसके विपरीत जिन देशों के नागरिक ऐसा नहीं करते वो कही न कहीं अपने जीवन के परम उद्देश्य को ना तो समझ पाते हैं और न ही अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे पाते हैं। एक गीत की पंक्तियाँ हैं - एक झोली में फूल भरे हैं एक झोली में कॉटे! कोई कारण होगा? अर्थात् एक झोली में सफलता तथा एक झोली में असफलता भरी है, इसके पीछे के कारण को हमें जानते हुए अपनी झोली को फूल से भरने के लिए गंभीर प्रयास करना होगा।  ऐसी नौकरी तथा व्यवसाय करना चाहिए जो आध्यात्मिक संतुष्टि दे:- हमारा मानना है कि नौकरी या व्यवसाय ही आत्मा के विकास का एकमात्र उपाय है। कुछ लोग अपने कार्य-व्यवसाय से इसलिए छुट्टी नहीं लेते हैं क्यांेकि वह अपने कार्य-व्यवसाय को परिवार तथा समाज की सेवा का  माध्यम मानते हैं। वे मानते हैं कि सारी वसुधा कुटुम्ब के समान है वे ऐसे कार्य-व्यवसाय चु

भारतीय अनेकता में एकता की भाषाई मिठास से वैश्विक स्तर पर भारतीय साहित्य की प्रतिष्ठा बढ़ी -किशन भावनानी

  वैश्विक स्तर पर भारतीय साहित्य की प्रतिष्ठा बढ़ी हमारी भाषाई विविधता हमारी शक्ति है  हर भारतीय भाषा का गौरवशाली इतिहास, समृद्धि, साहित्य, भाषाई विविधता हमारी शक्ति है  भारत हजारों वर्ष पूर्व से अपनी अनमोल विशेषताओं का धनी रहा है। भारत में अनमोल विशाल प्राकृतिक संपदा, अनमोल संस्कृति, साहित्य, ज्ञान, भाषाई विविधता का ख़जाना भरा है। यह देखकर ऐसा महसूस होता है कि सारी सृष्टि में मां सरस्वती ने भारत पर अनमोल कृपा बरसाई है, क्योंकि ऐसा बेजोड़ खजाना शायद ही वैश्विक रूप से किसी देश में होगा ऐसा मेरा मानना है। साथियों बात अगर हम इस अनमोल ख़जाने की करें तो हम सब 135 करोड़ जनसंख्याकिय तंत्र को गंभीरता से रेखांकित कर इसका लाभ उठाना होगा क्योंकि यह हमारी अनमोल धरोहर और शक्ति भी है तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने की अनमोल कड़ियों में से यह भी एक है जिसके आधार पर हमें आत्मनिर्भर भारत में अनमोल सहयोग व ताकत प्राप्त होगी।  हम हमारी भाषाई विविधता की करें तो हर भारतीय भाषा का गौरवशाली अनमोल इतिहास, समृद्धि, साहित्य भाषा योग्यता है जो हमारी शक्ति है और अनेकता में एकता की भाषा की मिठास से वैश्विक स्तरपर  भारती

सरकार कर्मचारियों की कमाई का करोड़ों रुपये क्यों खर्च कर रही?

चित्र
  सैकड़ों कर्मचारी परिवार भुखमरी से जूझ रहे -शशि कुमार मिश्र निकायों की खराब और आर्थिक स्थिति कैसे सुदृढ़ की जाए? विशेष   संवाददाता   लखनऊ ।  संस्थाओं की खराब आर्थिक स्थिति, सेवा सम्बन्धी समस्यायें तथा समय से वेतन, भत्ते, पेंशन, सेवानिवृत्त के बाद अवशेष बकाया आदि बहुत सी समस्याओं का समाधान समयबद्ध न किये जाने को दरकिनार कर प्रदेश सरकार द्वारा विकास दीपोत्सव आदि आयोजनों से प्रदेश की निकायों को उठाना पड़ेगा आर्थिक संकट तथा इन आयोजनों में दिन-रात व अवकाश के दिनों में कार्य करने वाले कर्मचारियों अधिकारियों, का बढ़ रहा मानसिक तनाव पर महासंघ के जताया खेद। महासंघ द्वारा प्रेस मीडिया के माध्यम से प्रदेश के निकायों की खराब आर्थिक स्थिति, सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय से वेतन, भत्ते व पेंशन तथा उनके सेवा सम्बन्धी प्रकरणों का समय से समाधान नहीं किया जा रहा है। वहीं प्रदेश की निकायों में दीपावली पर्व के मध्य विकास दीपोत्सव सहित गत दिनों किये जा रहे इस तरह के आयोजनों से जहां निकायों को अतिरिक्त आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है, जिसके कारण वर्षों से सेवारत एवं सेवानिवृत्त तथा आउटसोर्सिंग आदि प

लोहिया को सपाइयों ने याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया

चित्र
सुजाता मौर्या  अयोध्या। निर्वाण दिवस पर याद किए गए डॉ लोहिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह चौक स्थित लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, दोपहर में समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण के बाद विचार गोष्ठी में लोहिया चिंतन पर चर्चा हुई।  सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने डॉ लोहिया के चिंतन पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉ लोहिया के चिंतन का केंद्र विंदु हमेशा आम आदमी हुआ करता था। लोकतंत्र में गहरी आस्था रखने के कारण लोहिया जी चाहते थे कि हर आदमी के अंदर अन्याय के प्रतिकार का जज़्बा पैदा हो। लोहिया का मानना था कि जबतक बदलाव के लिए हर आदमी तैयार नहीं होगा तबतक विषमता, भेदभाव जारी रहेगा। पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि लोहिया का समाजवाद आज और ज्यादा प्रासंगिक है क्योंकि देश पूंजीवाद की अंधी दौड़ में शामिल हो गया जो आम आदमी के सर्वथा खिलाफ है। उन्होंने कहा देश की सारी सम्पतियों को चंद पूंजीपति घरानों को सौंप दिया जा रहा है यह देश का दुर्भाग्य है। पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय ने कहा  युवाओं को लोहिया का अध्ययन करना चाहिए, लोहिया के

बेबी रानी मौर्य का स्वागत किया

चित्र
  पुनीता कुशवाहा    कानपुर। महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी के तत्वावधान में आज बाल्मीकि उपवन मोतीझील में पूर्व उप राज्यपाल भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य के नगर आगमन पर महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी की ओर से बाल्मीकि उपवन मोतीझील में फूल माला व पुष्प के साथ स्वागत किया गया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सर्व प्रथम महाकाव्य रामायण लिखने वाले महाषि बाल्मीकि जी की आदमकत प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भगवान वाल्मीकि नमन करते हुए कहा कि मैं 20 अकटूबर को बाल्मीकि जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है स्वागत करने वाले में श्रीप्रकाश हजारिया, मुन्ना पहलवान, धनश्याम गहरवार, मुन्ना हजारिया, विनोद कुमार एडवोकेट, रामगोपाल बाल्मीकि, प्रेमा देवी, विनय सेन, प्रतिभा चौधरी, उमेश यादव, आदि उपस्थित रहे।

ईमानदारी की कीमत आंसू, आंसू बहा रहा पल भर की जिंदगी

कौन सुने किसकी कहानी स्वार्थ की है दुनिया ज्ञानी गजानन्द मौर्य देवरिया। दो वक्त की रोटी के लिए भटक रहे रामनरेश प्रसाद  विधानसभा बरहज के रहे पुर्व  प्रत्याशी, आइए हम इनकी सुनी लिपिबद्ध कर रहे हैं कहानी रामनरेश प्रसाद सन ऑफ राम लाल उम्र 80 वर्ष ग्राम परसिया निरंजन पोस्ट कोरया थाना भलुवनी देवरिया के निवासी हैं इन्होंने सन 1971 में जनता दल से पहला चुनाव विधानसभा से लड़े, दूसरा चुनाव 1993 में निर्दल लड़े ये अपनी ईमानदारी के बदौलत जनता से सहयोग लेकर चुनाव लड़ते थे,और इस समय जनता को देकर चुनाव लड़ते हैं कितना अंतर है । समाज में समाज के समानता का, अस्तित्व कहां कब कैसे गिर जाएगा किसी को पता नहीं , 1971 में जब चुनाव लड़े तो उस समय केंद्र में बी पी सिंह की सरकार थी 11 महीने तक सरकार रहने के बाद सरकार गिर गई उसके उपरांत 4 महीने के लिए चंद्र शेखर सिंह प्रधानमंत्री बने जिसमें बी पी सिंह की केंद्र में सरकार थी उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनारसी दास की सरकार थी कुछ दिनों बाद सरकार गिर गई और कल्याण सिंह के समय में भाजपा के ईमानदार एवं वरिष्ठ वित्त मंत्री थे । हरीश चंद्र गुप्त अच्छे व्यक्तित्व क