संदेश

सांस्कृतिक लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यू पी महोत्सव में हुआ पार्टी के साइड इफेक्ट्स?

चित्र
मनोज मौर्य  लखनऊ। यू पी महोत्सव में सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान मिशन शक्ति के तहत महिला शशक्तिकरण को लेकर नाटक हुआ।  पार्टी के साइड इफेक्ट्स लेकर, जिसमे दिखाया गया कि पार्टी ,मेले में पिज़्ज़ा बर्गर, समोसा जैसे फ़ास्ट फ़ूड खाने से स्वास्थ्य पर तो बुरा असर पड़ता है, भरस्टाचारी भी कहीं न कहीं बढ़ती है।  अतुल पटवा, मोहनीश सिद्दीकी, आदित्य कुमार वर्मा, गौरव सिंह, सशंक सैनी, धीरज कुमार, माला सिंह, ज्योति सिंह, जय श्रीवास्तव, अर्जुन ठाकुर, सुनील वर्मा, सुमित रस्तोगी, आर्यन सिंह,  मंच कार्यक्रम व्यवस्था नवनीत मिश्रा, अम्बरीष चतुर्वेदी, ऋषभ शुक्ला, राहुल दुबे का  नाट्य निर्देशन डॉ सीमा मोदी का रहा।

पृथ्वीलोक की भ्रष्टाचारी पहुंची यमलोक -डॉ सीमा मोदी

चित्र
पृथ्वीलोक की भ्रष्टाचारी  नव उभरते कलाकारों   को  यमलोक पहुंच जाती है.. ..और फिर शुरू होती है छान बीन मनोज मौर्य  लखनऊ। सृजन शक्ति वेलफ़ेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित नाट्य कार्यशाला का समापन संगीत नाटक अकादमी के प्रांगण में नाटक *पार्टी इन यमलोक* के साथ हुआ।  संस्था की महासचिव व इस कार्यक्रम की आयोजिका रंगमंच कलाकार डॉ सीमा मोदी ने बताया कि 20 दिवसीय चले इस नाट्यवर्कशॉप में कई  नव उभरते कलाकारों ने हिस्सा लिया और कार्यशाला का लाभ उठाया।  'पार्टी इन यमलोक'   कार्यशाला का समापन नाटक    इस कार्यशाला में थिएटर की बेसिक शिक्षा, नौटंकी का शुरुआती ज्ञान,  शारीरिक, मानसिक  विकास का ज्ञान, वॉइस मॉड्यूलेशन सिखाया गया।   कार्यशाला का समापन नाटक *पार्टी इन यमलोक* से हुआ। प्रसिद्ध लेखक राम कुमार सिंह के मूल नाटक को कार्यशाला के कलाकारों ने मिलकर अडॉप्टेशन करके प्रस्तुत किया।   जिसमें दिखाया गया कि पृथ्वीलोक की भ्रष्टाचारी यमलोक पहुंच जाती है और फिर शुरू होती है छान बीन।  पर्यावरण, कोरोना, खानपान, महिला सशक्तिकरण पर आधारित इस नाटक में विष्णु के किरदार में धीरज कुमार थे  हलवाई बने अतुल पटवा  माला

यू पी महोत्सव में गज़ल संग्रह "अदबी कहकशाँ" का लोकार्पण

चित्र
मनोज मौर्य  लखनऊ। चारु काव्यांगन के बैनर तले कुँवर कुसुमेश की कृति "अदबी कहकशाँ" ग़ज़ल संकलन  का  भव्य लोकार्पण, डॉ हरि फैजाबादी की अध्यक्षता में संम्पन हुआ।  मुख्य अतिथि शहर की नामचीन शायरा रिफ़त शाहीन व विशिष्ट अतिथि जानेमाने कार्टूनिस्ट, कवि व पत्रकार डाॅ  हरि मोहन बाजपेयी "माधव" रहे। कार्यक्रम का संयोजन अंजू हरि फैजाबादी ने किया और कुशल संचालन रेनू द्विवेदी ने किया। 

महिलाओ मे नेतृत्व की भावना विकसित होना बेहद ज़रूरी

चित्र
वोमेन सक्सेस समिट के पहले दिन हुई महिलाओ मे नेतृत्व की मुद्दे पर हुई बहस  विभूतियों को किया गया सम्मानित   मनोज मौर्य   जब तक महिलाओ मे नेतृत्व की भावना विकसित नहीं होगी तब तक महिला सशक्तिकरण की बात करना बेमांनी है. ये बातें "वोमेन सक्सेस समिट" के पहले दिन संत गाडगे ऑडिटोरियम मे निकल कर सामने आयी. थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन तथा विपिन प्रियंका प्रोडक्शंस द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय समिट के पहले दिन का विषय था "लीडरशिप और महिला सशक्तिकरण".  समिट के पहले दिन के मॉडरेटर थे मेजर आशीष चतुर्वेदी जिन्होंने इस बात को बड़ी मुखरता से उठाया की सोच को बदलना ही होगा अन्यथा समाज मे महिलाओ की स्तिथि मे कोई सुधार नहीं होने वाला. पैनेलिस्ट मे शामिल थे प्रख्यात फैशन लेबल अन्थम के अभिषेक कुमार, इंटरनेशनल कत्थक एक्सपोनेंट और समाजसेविका सुरभि सिंह, समृद्धि लर्निंग फाउंडेशन की स्वाति सूरी कटियाल, सेवा संकल्प संस्था की राष्ट्रीय सचिव सुखप्रीत कौर और निशु वेलफेयर फाउंडेशन की फाउंडर गुंजन वर्मा.  थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक़ इस समिट के माध्

गीतकार स्वयं श्रीवास्तव ने बढ़ाया जिले का मान

चित्र
धीरज तिवारी उन्नाव. हिन्दी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर  डॉ. कुमार विश्वास जिन्होंने विश्व पटल पर हिंदी साहित्य व हिंदुस्तान का मान अपनी साहित्य धर्मिता से बढ़ाया। ऐसे गीतकार डॉ. कुमार विश्वास ने साहित्य के क्षेत्र में देश की युवा प्रतिभाओं को के वी युवाज़ शो के माध्यम से देश के चुनिंदा युवा कवियों को मंच देकर उनका आत्मविश्वास बढ़ाकर अन्य युवाओं को प्रेरित किया। इस क्रम में जनपद उन्नाव की साहित्य के ध्वजवाहक बनकर बन्थर गांव के लाडले गीतकार स्वयं श्रीवास्तव ने जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए दस्तक दी।  उक्त कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति से उन्नाव का मान बढ़ाने के साथ ही युवा साहित्यकारों को भी प्रेरित किया।  गीतकार स्वयं श्रीवास्तव जनपद की अभ्युदय सेवा संस्थान के माध्यम से जनपद में हिन्दी साहित्य की अलख जगाए हुए है। स्वयं के इस चयन से अभ्युदय सेवा संस्थान के संरक्षक डॉ. मनोज श्रीवास्त, अध्यक्ष डॉ. प्रभात सिन्हा, सचिव अनिरुद्ध सौरभ, डॉ. उमेश बाजपेयी, दिनेश उन्नावी, डॉ. श्रीकेश पांडेय, डॉ. शशि रंजना अग्निहोत्री, विश्वनाथ विश्व, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, राहुल वर्मा, जी.एस. भदौरिया, राकेश सिंह, श

पाल समाज की तरफ से श्रद्धांजलि व् पुष्पांजलि सभा का आयोजन

चित्र
प्रितपाल सिंह  लखनऊ. पाल समाज की तरफ से आज अपने शहीद पूर्वजों को याद करते हुए एक श्रद्धांजलि व् पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य रूप से लेखक प्रदीप पाल ने शिक्षा के प्रचार व् प्रसार पर जोर देते हुए आने वाली नयी पीढ़ी को शिक्षा के साथ साथ संस्कारों के साथ जोड़ने पर जोर दिया.   इस मौके पर विभिन क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की व् अपने विचार रखे. सभा के अंत में लेखक व् पत्रकार बंधुयों को सम्मानित किया गया.

सृजन शक्ति द्वारा संगीत नाट्य कार्यशाला का आयोजन हुआ۔۔

चित्र
मनोज मौर्य  लखनऊ:-रंगमंच कलाकार डॉ सीमा मोदी ने कहा कि इस कार्यशाला में लगभग इस समय 15 बच्चे हैं जो नियमित रूप से कार्यशाला को कर रहे हैं और नई नई विधाओं पर काम सीख रहे हैं जैसे माईम , एक्टिंग फिजिकल ओरल ,। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद नए बच्चे जो इस क्षेत्र में कुछ करना सीखना चाहते है उनके लिए एक अच्छा मौका मिल रहा है।  20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में  देश के वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक  आतमंजीत का आगमन हुआ और उन्होंने बच्चों को नौटंकी विधा के बारे में समझाया नौटंकी के प्रकार बताएं और उसे गाकर भी सुनाया बच्चों से भी गाकर सिखाए।  इस कार्यशाला में  गेस्ट फैकल्टी में अब तक वरिष्ठ रंगकर्मी के के अग्रवाल आ चुके हैं, जिन्होंने  रंगमंच के बेसिक चीजों को समझाया  उन्होंने कहा कि एक एक्टर को ऑडियंस को हर वक़्त याद रखना होता है कि उसको याद करते हुए आपको एक्ट  करना होता है। आपका डायलॉग सिर्फ आवाज़ से नही बल्कि अपनी बॉडी के साथ भी बोलना होता है । मेडिटेशन के मूल भाव को समझाया शुभम आदित्या ने । उन्होंने कहा कि पृसार्थ को अपनाइए ओर आप जो कर रहे उसके प्रति स्मरपपित हो जाइए ।दस मिनट का ध्यान आपको दिन

मिस ग्लैम इंडिया अर्थ २०२० का ख़िताब उजाला गुप्ता के नाम

चित्र
जब आप मंज़िल को पाने के लिए जी तोड़ कोशिश करते है, तो आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता. इसी उदाहरण को चरितार्थ किया है उजाला गुप्ता ने मनोज मौर्य  लखनऊ। लखनऊ की उजाला गुप्ता ने जिन्होंने देश भर की ११५ लड़कियों को पछाड़ते हुए विपिन प्रियंका प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस ग्लैम इंडिया अर्थ २०२० का ख़िताब अपने नाम कर लिया।   विपिन प्रियंका प्रोडक्शन द्वारा आयोजित मिस ग्लैम इंडिया अर्थ २०२० का ख़िताब विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के चेयरमैन डॉ विपिन अग्निहोत्री ने इस मौके पर बताया की इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था ।  लॉकडाउन के समय ऐसी प्रतिभाओ को पहचानना जो सिर्फ एक अच्छे मंच की तलाश कर रही थी और जहा उन्हें किसी भी प्रकार के शुल्क देने की ज़रुरत नहीं थी।   विजेता उजाला गुप्ता जो अपनी इस उपलब्धि से काफी खुश है को पूरी उम्मीद है की इस टाइटल को जीतने के बाद उनके आगे के रास्ते खुलेंगे और वो और भी अच्छा काम करेंगी। उजाला अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और मेंटर राहत शेख को देती है।  

अपने अधिकारों से वंचित एक बेटी?

चित्र
यह मध्यमवर्गीय परिवारों की समस्या का हल? पुनिता कुशवाहा आज एक मध्यम वर्गीय परिवार में एक बेटी का जन्म हुआ सब बहुत खुश है । अब बेटी बड़ी होने लगी है परिवार में सदस्य बढ़ा है । अब बेटी बड़ी हो चुकी है उसने अभी तो केवल दसवीं की पढ़ाई ही पूरी की है और यहां मां पिता को उसकी शादी की चिंता होने लगी है । यह है हमारी मिडिल क्लास के माता-पिता की सबसे बड़ी समस्या उनको लगता है कि बेटी की शादी जितनी जल्दी हो जाए उतना ही अच्छा होता है पर वह यह नहीं सोच पाते कि उस बच्ची का क्या होगा, जिसने अभी ढंग से पढ़ाई नहीं करी वह अपने अधिकारों के बारे में भी नहीं जानती है । उसको शादी तो करनी होगी क्योंकि यह समाज की रीत है ।  आज बेटी का ब्याह जितना हो सके जल्दी कर देना चाहिए । उसकी शादी उसके बिना मर्जी के कर दी जाएगी । उस्से उसकी मर्जी नहीं पूछी जाएगी ? क्योंकि वह एक मध्यमवर्गीय परिवार की लड़की है । अब उसकी शादी हो चुकी है और कम उम्र में शादी होने की वजह से उसे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है क्योंकि उसकी शिक्षा अभी पूरी नहीं हुई । उसे नहीं पता कि इस समाज में उसके क्या क्या अधिकार है । वह उन अधिकारों

मिशन शक्ति के तहत खेलकूद का आयोजन

चित्र
संजय मौर्य  इटावा। हरीशंकर पुरम कालोनी इटावा में आज जिला अध्यक्ष वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी एन जी ओ की अध्यक्ष सुवासा शाक्या एवं उपाध्यक्ष पूजा कुशवाहा ने मिशन शक्ति के तहत खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें बच्चों ने भाग लिया।   इस कार्यक्रम में नीरज यादव, पलक चौहान, नैंसी, श्री शाक्य ने वार्ता में बताया की वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी हमेशा महिलाओं और बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य करती है।  सर्वसमाज की महिलाओ को जोड़ने का प्रयास आगे भी करती रहेंगी।  

सार्वजनिक धूम्रपान एवं थूकने के वाले ही बनते है 21वी सदी के नागरिक

संजय मौर्य  कानपुरl शिक्षा का स्तर पूर्व में इतना ना होने के बावजूद लोगों को जन सामान्य के नियम और कायदों का पालन आज से काफी ज्यादा करते थे लेकिन आज तो शिक्षित कहलाने वाले 21वीं सदी के नागरिक सड़कों पर यहां वहां थूकने के साथ सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के साथ स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैंl यह बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ स्वच्छता लाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत दनादन शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित ई स्वास्थ्य परिचर्चा में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीl उन्होंने बताया कि कोरोना के वापसी करने में मुख्य कारण हमारा स्वास्थ्य कें सामान्य नियमों का भूलना है जैसे दो गज की दूरी, मास्क ना पहनना व स्वयं के फैलाएं प्रदूषण पर नियंत्रण न रख पाना प्रमुख हैl सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि कक्षा एक से हमें हाथ धोकर भोजन करना, मुंह साफ रखना घर और बाहर स्वच्छता के बारे में जानकारी के साथ मास्क पहनना इत्यादि सिखाया गया, लेकिन हम इतने शिक्षित हो गए कि हम उसे भी भूल गएl हमें इंद्र देव

"बेटी हूं कोई मुलजिम तो नहीं, पराई तो हूँ, पर बेटी तो हूँ.

चित्र
बिटिया क्यों लगती है बोझ, सब बदलो अपनी सोच.. यूनीसेफ व शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान की प्रेरणा "मीना" के परिकल्पना दिवस पर विशेष  सुजाता मौर्या  नोएडा। मीना के जन्म दिवस के अवसर पर "नन्हे कदम ऊंची उड़ान" समूह द्वारा एक बाल काव्य गोष्ठी, संस्थापिका अभिलाषा विनय द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सूर्य प्रकाश राय (जिला समन्वय प्रशिक्षण) ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विनय विक्रम सिंह जी ने, जिन्होंने मीना की कई एनिमेशन फिल्म्स को निर्देशित किया है, उपस्थित रहे, काव्य गोष्ठी का संचालन एआरपी बिसरख कविता भटनागर ने किया। "मीना नाम की लड़की की है यह कहानी, जिसकी सोच ने लड़कियों की जिन्दगी है बदल डाली," ये सशक्त कविता, रिया कश्यप, u.p.s. सेक्टर-१२ नोएडा, द्वारा प्रस्तुत की गयी। "बेटी हूं कोई मुलजिम तो नहीं, पराई तो हूँ, पर बेटी तो हूँ।" प्रिया चौधरी कक्षा 5 प्रा वि गढ़ी चौखण्डी बिसरख, की मनमोहक प्रस्तुति रही। "जीवन,पार लगा दूंगी

एजुकेशन की उड़ान निर्धारित करता है -प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी

चित्र
यह शहर मौलाना हसरत मोहानी और गणेश शंकर विद्यार्थी का कानपुर शहर है... किशोर मोहन गुप्ता  कानपुर | प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी का वार्षिक उत्सव थीम उड़ान एनुअल कॉन्सर्ट 2 के 19 क्रिसमस के अवसर पर बहुत धूमधाम से आयोजित हुआ। आयोजन लाजपत नगर स्थित रंगोली गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एडीजीपी प्रेम प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री नीलम रोमिला सिंह शामिल हुए। मुख्य अतिथि का स्वागत मोमेंटो एवं बुके देकर स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका सिंह एवं अभिषेक सिंह ने सम्मानित किया मुख्य अतिथि ने बच्चों के संगीत डांसिंग एवं रंगारंग कार्यक्रम देखकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया कहा प्रिंस एंड प्रिंसेस प्रिपरेटरी स्कूल पहला कदम हैं। जो बच्चों की एजुकेशन की उड़ान निर्धारित करता है। यह बच्चे बड़े होकर माता-पिता का नाम रोशन करें ईश्वर से यही कामना है। विशेष अतिथि नीलम रोमिला सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित किया एवं कहा कि यह शहर मौलाना हसरत मोहानी और गणेश शंकर विद्यार्थी का शहर है। आप सभी अभिभावकों से निवेदन हैं। शहर में अमन चैन बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें। यह बच्चे कच्ची

हमारे जीवन की धरोहर गंगा 

चित्र
गंगा के जल में कीड़े नहीं पड़ते और गंगा के जल से लोग पवित्र होते हैं... संजय मौर्य  कानपुर नगर। जिलाधिकारी  विजय विश्वास पंत ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के सभागार में गंगा  कनवर्जन के सेमिनार का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया| जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने कहा कि पहले की अपेक्षा अब काफी बदलाव हुआ है। रीवर गंगा हमारे जीवन की धरोहर है उसे बचा के रखना हम सब लोगों का दायित्व है| बचपन में भारतीय संस्कृति  के विषय में सभी को सिखाया गया।उस संस्कृत में रीवर गंगा का ज्ञान भी दिया जाता है। जो नदियां पहाड़, तराई वाले क्षेत्र आदि क्षेत्रों को जोड़ती है इसमें गंगा का बहुत बड़ा योगदान है|" "हटो, बचो, चलो जो चल रहा है" की नीति पर  नहीं चल सकते। अब समय आ गया है कि हमें अपने रहन-सहन में बदलाव करना होगा| प्रदूषण, ग्रीनहाउस जो छोड़ते हैं उसको  कंट्रोल करना होगा| उन्होंने कहा कि जब अंग्रेज लोग इंग्लैंड जाते थे तो सिर्फ गंगा जी का पानी लेकर जाते थे, जो लोग तीर्थ में जाते हैं वहां से मां गंगा जी का जल लेकर आते हैं क्योंकि गंगा के जल में कीड़े नहीं पड़ते और गंगा के जल से

सांस्कृतिक संध्या का डांस ग्रुप डांस का आयोजन 

चित्र
राजू कुमार  गोंडा | पयागपुर बहराइच बाल दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित पयागपुर बस स्टॉप इकौना रोड स्थित न्यू रॉयल मॉडल इंटर कॉलेज परिवार द्वारा 14 नवंबर 2019 बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया जिसका शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि पयागपुर निशंक त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर किया गया |   विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत रिकॉर्डिंग डांस ग्रुप डांस सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय प्रबंधक रामपाल गुप्ता जी के द्वारा होली गीत उक्त कार्यक्रम का समापन किया विद्यालय के प्रबंधक रामपाल गुप्ता ने मेहमान कलाकार शिवालिका भारतखंडे प्रेमी ब्रदर्स श्याम म्यूजिकल ग्रुप लखनऊ द्वारा मनमोहक गीतों का सिलसिला लगातार जारी रहा | इस अवसर पर राम जनक सिंह अंकुर सिंह मनीजर प्रसाद मिश्रा राहुल सिंह आसाराम यादव मनीष सिंह शिबू श्रीवास्तव उमेश मिश्रा राम जी पांडे राम रंग शुक्ल यज्ञेशत्रिपाठी नीलेश श्रीवास्तव राहुल मिश्रा विवेक शर्मा व क्राइम खुलासा पयागपुर के संवाददाता सुनील कुमार उपाध्याय मानवाधिकार विशेश्वरगंज के संवाददाता राज

20 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक रामपुर महोत्सव-2019 का आयोजन

दिव्यांशु मौर्य  रामपुर। जिला प्रशासन द्वारा 20 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक भव्य रामपुर महोत्सव-2019 का आयोजन कराया जायेगा जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं के प्रदर्शन हेतु आकर्षक स्टॉल लगाने एवं आमजन को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़ने के लिए अपने स्तर से तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। रामपुर महोत्सव को कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के रूप में आयोजित कराया जायेगा जिसमें मुख्य आकर्षक के रूप में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किए गए आधुनिक यन्त्रों की मदद से बेहतर उपज प्राप्त करने के तरीके, जैविक खेती से होने वाले लाभ एवं कीटनाशक एवं रासायनिक दवाओं के छिडकाव के बिना ही उच्च उत्पादकता प्राप्त करने के विभिन्न तरीकों से सम्बन्धित स्टॉल लगाए जायेंगे जिसके सम्बन्ध में उन्होंने f जिला कृषि अधिकारी चन्द्रगुप्त सागर को निर्देशित किया कि वे अपनी पूरी कार्ययोजना तैयार कराएं। उद्यान विभाग द्वारा विभिन्न देशी एवं विदेशी प्रजातियों के फूल एवं अन्य आकर्षक पौधों की वृहद क्यारियां तैयार कराने एवं क्यारियों में लगे पौधों का विवरण सहित प्रदर्शनी व्यव

सिक्ख समुदाय पर अत्यधिक गर्व तथा नाज है

चित्र
गुरू नानक देव की 550वां प्रकाश पर्व जयन्ती पर हार्दिक बधाइयाँ! अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत दे सब बन्दे, एक नूर ते सब जग उपज्या कौन भले कौ मंदे।। ''एक ही छत के नीचे हो अब सब धर्मों की प्रार्थना'' नानक की मूल शिक्षा सच्चा सौदा 'त्याग' पर आधारित सिक्ख धर्म की स्थापना गुरूनानक जी द्वारा लगभग पांच सदियों पहले की गयी थी। इस वर्ष नानक की जयन्'ती 12 नवम्बर को 550वां प्रकाश पर्व के रूप में बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनायी जा रही है। नानक के पिता लाला कल्याण राय (मेहता कालू जी) तथा माता श्रीमती तृप्ता देवी जी थे। नानक अपने विशाल व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म सुधारक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त और विश्वबंधु सभी के गुण समेटे हुए थे। नानक जी के प्रति हिन्दू तथा मुसलमान दोनों बराबर से श्रद्धा रखते थे। पाकिस्तान के गुरुद्वारा ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित धार्मिक समागमों में शामिल होने के लिए एसजीपीसी ने 1303 श्रद्धालुओं के एक जत्थे को अटारी सड़क सीमा से पाकिस्तान रवाना किया। श्रद्धालुओं ने अटारी सड़क सीमा से पाकिस्ता

चीवर दान का आयोजन

चित्र
वशिष्ट मौर्या  कुशीनगर | भन्तेज्ञानेश्वर के 84 वे जन्मदिन पर शांति पाठ ऒर कठिन चीवर दान का आयोजन किया गया एवम उनके  चाहने वाले अन्य देशों से आये उपासक और उपासिका भन्ते जी को शुभकामनाएं दिये उत्तर प्रदेश के कैविनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भन्ते नन्द रतन थेरो, भन्ते आलोक, भन्ते मोहन, भन्ते यशपाल, सम्भु कुशवाहा, हरेकृषणा कुशवाहा , वशिष्ठ मौर्य पत्रकार, राजेश कुशवाहा, कमलेश कुशवाहा ने दीर्घायु की कामना किया| बौद्ध गुरु अग्ग महापंडित पमर पूज्य भदन्त ज्ञानेश्वर (अध्यक्ष भिक्खू संघ कुशीनगर व विहाराधीश वार्मा वुद्ध विहार, मंदिर) के 84वें जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम व विश्व शान्ति पाठ मे सम्मिलीत होने का मौका मिला। कार्यक्रम मे पूज्य भदन्त नन्दरतन थेरो  द्वारा संचालन हुआ। कैविनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा समाजिक जागरूकता मे अग्रणी बहन डा० इन्दू चौधरी व अन्य देश विदेश से आये असंख्य उपासक उपासिकायें उपस्थित रहे |